कन्नौज, जनवरी 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सम्राट अशोक चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक प्रिया ओमकार शाक्य द्वारा लक्षीराम नगला में बनाए जा रहे विश्व के सबसे उंचे अशोक स्तंभ की सराहना करते हुए कांग्रेसियों ने इसके चारों तरफ एप्रोच रोड बनवाने का भी सुझाव दिया। पुराना सौरिख बस स्टॉप स्थित कार्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस विचार मंच के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे ने कहा 105 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ से पूरी दुनिया में सम्राट हर्षवर्धन की राजधानी रहे कन्नौज का नाम रोशन होगा लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए चारों तरफ एप्रोच रोड बहुत अच्छी होना चाहिए। उन्होंने कहा जब तक मुंसिफी बाउंड्री के आसपास की सड़कें नहीं बनती तब तक इस स्थान तक पहुंचाना काफी मुश्किल होगा। तहसील से लक्षीराम नगला तक खड़ंजा रोड पर आवागमन दुश्वार है। पिछले 10 वर्ष से मुंसिफी की दक्षिणी बाउंड्रीव...