नई दिल्ली, मई 22 -- मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार, 21 मई की शाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही 25 रन का आंकड़ा पार किया तो उन्होंने बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक पारियों में 25 से अधिक रन बनाने का। सूर्या ने यह कारनामा 13वीं बार किया है। उनसे पहले इस लिस्ट के टॉप पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान टेंबा बावूमा थे, जिन्होंने 2019-20 में ऐसा किया था। अब यह भारतीय बल्लेबाज इतिहास रचने की दहलीज पर है। यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप के लिए आज GT के 2 खिलाड़ियों के बीच जंग, कृष्णा बचाना चाहेंगे ताज प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी मुंबई इंडियंस को अपना लगी स्टेज का आखिरी मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। अगर सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी 25 रन का आंक...