नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Reliance Jio IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी डिजिटल सेवाओं वाली कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की तैयारी तेज कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने आईपीओ के लिए शुरुआती ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन चुकी है और इसके 500 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हालांकि रिलायंस की ओर से इस रिपोर्ट पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।क्या है डिटेल रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस बैंकर्स के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रही है ताकि ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को जल्द से जल्द बाजार नियामक सेबी के पास फाइल किया जा सके। बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया नई आईपीओ नियमों के लागू होने के बा...