नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Silver Price Outlook: अगर आप आने वाले समय में चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल तक चांदी की कीमत दो लाख रुपये के पार पहुंच सकती है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने अनुमान जताया है कि आने वाले सालों में चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कंपनी की ताजा रिपोर्ट 'सिल्वर 2030 - अभूतपूर्व वृद्धि' के मुताबिक, 2026 के अंत तक चांदी Rs.2,40,000 प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकती है।क्या है रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, यह तेजी किसी सट्टा उछाल का नतीजा नहीं, बल्कि एक संरचनात्मक बुल मार्केट है, जो मजबूत औद्योगिक मांग और निवेश की बढ़ती धारणा से प्रेरित है। MOFSL का कहना है कि चांदी इस समय एक ऐतिहासिक संरचनात्मक पुनर्मूल...