नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जस्टिस गवई ने न्याय वितरण प्रणाली को बहुत मजबूत किया है। उनके इस योगदान की वजह से उनका नाम न्यायिक इतिहास में याद रखा जाएगा। सीएम की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब सीजेआई गवई भगवान विष्णु पर अपनी टिप्पणी और उसके बाद एक वकील द्वारा उन पर फेंके गए जूते की वजह से चर्चा में हैं। रत्नागिरी में एक न्यायालय भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम शिंदे और सीजेआई गवई के साथ पहुंचे सीएम फडणवीस ने जस्टिस गवई द्वारा किए गए कामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "इन दिनों, हम देख सकते हैं कि न्यायिक व्यवस्था में बहुत सारे बदलाव हुए हैं। बॉम्बे उच्च न्यायालय की बात करें तो, उन्होंने सुनवाई की लाइव स्ट्...