नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- इटली की प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने भारत में अपनी लोकप्रिय Seiemmezzo 650 रेट्रो स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर बाइक्स की कीमतों में जबरदस्त कटौती की है। कंपनी ने इन दोनों मॉडलों पर 91,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है, जिससे अब इनकी कीमत घटकर 4.29 लाख (एक्स-शोरूम) रह गई है। पहले रेट्रो स्ट्रीट (Retro Street) की कीमत 4.99 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर (Scrambler) की 5.20 लाख रुपये थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड क्लासिक, हंटर या बुलेट लेने जा रहे लोग थम जाएं, वरना अभी होगा घाटाकीमतें फिर से 33,000 रुपये तक बढ़ीं दिलचस्प बात यह है कि ये इस साल दूसरी बार है, जब कंपनी ने Seiemmezzo 650 सीरीज की कीमतें घटाई हैं। फरवरी 2025 में भी कंपनी ने लगभग 2 लाख तक की कटौती क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.