प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे इतिहास में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मालगाड़ियों के लिए बनाए गए ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) पर पहली बार यात्री ट्रेनें दौड़ेंगी। छठ पर्व के बाद बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से लौटने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे ने प्रारंभिक चरण में छह छठ स्पेशल ट्रेनों को फ्रेट कॉरिडोर के रास्ते चलाने की तैयारी की है। इनमें से दो ट्रेन 03641 गया शकूर बस्ती (दिल्ली) और 03263 दानापुर शकूर बस्ती (दिल्ली) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज मंडल के चुनार से फ्रेट कॉरिडोर में प्रवेश करेंगी और दादरी तक इसी मार्ग से चलेंगी। इसके बाद चिपियाना बुजुर्ग के पास वे मुख्य दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग में दोबारा शामिल हो जाएंगी। छठ के बाद यात्...