नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता सुनील आंबेकर ने शुक्रवार को कहा कि इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं। अब मुगल सम्राट अकबर या मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का वर्णन करने के लिए महान का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने ये बदलाव लाए हैं। इसमें किसी को भी इन पाठ्यपुस्तकों से हटाया नहीं गया है, क्योंकि नई पीढ़ी को उनके क्रूर कृत्यों को जानना चाहिए। आंबेकर यहां एसजीआर नॉलेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑरेंज सिटी साहित्य महोत्सव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने कहा, भारत के पास प्राचीन ज्ञान के विशाल और समृद्ध संसाधन हैं, जिसे हम सीखते और समझते हैं तो यह हमारे जीवन में हमारी बहुत मदद कर स...