सहारनपुर, नवम्बर 15 -- समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को ब्लॉक सरसावा, नकुड़ और गंगोह के बच्चों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का एक्सपोज़र विज़िट कराया गया। बच्चों ने कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्हें पिपली चिड़ियाघर, ब्रह्मसरोवर तथा अन्य ज्ञानवर्धक स्थानों की जानकारी दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न स्थलों को देखा और इतिहास, विज्ञान तथा संस्कृति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सीखीं। बीएसए कोमल चौधरी ने बताया कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएं दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और सीखने की इच्छा को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विज़िट के दौरान कमलेश कुमार यादव, चन्द्रमणि रुहेला, सरोज, विजय, प्रमोद सिंह और रजनीकांत यादव आदि रहे।

हिंदी हि...