मधुबनी, जनवरी 21 -- मधुबनी,निज संवाददाता। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तहत दारोगा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को जिले में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा जिले के दस निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 14,628 अभ्यर्थियों में से 9,982 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 4,646 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति प्रतिशत लगभग 68 और अनुपस्थिति 32 प्रतिशत रही। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा में प्रश्नपत्र का स्तर संतुलित और आयोग के निर्धारित सिलेबस क...