फरीदाबाद, मार्च 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को 12वीं कक्षा की इतिहास और बायोलॉजी परीक्षा संपन्न कराई गई।वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा कराई गई। गणित और इतिहास का कठिन विषय होने के चलते सुबह के समय केंद्र में प्रवेश करने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव दिखाई दे रहा था। सुबह के समय तनावपूर्ण चेहरे खुशी से खिले हुए थे। परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र बहुत ही आसान आया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इतिहास एवं बायोलॉजी में 11 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने 79 केंद्रों पर परीक्षा दी। वहीं सीबीएसई की गणित की परीक्षा 85 केंद्रों पर कराई थी। इसमें 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इतिहास एवं बायोलॉजी में वैकल्पिक प्रश्नों अधिक...