सीवान, नवम्बर 27 -- बड़हरिया, संवाददाता। बाबा साहब इंटर कॉलेज, बड़हरिया में 12वीं की सेटअप परीक्षा का अंतिम दिन इतिहास और गृह विज्ञान की परीक्षा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें आर्ट्स संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूरे केंद्र पर परीक्षा कदाचार-मुक्त वातावरण में कराई गई, जिसके लिए विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही। इतिहास विषय में प्रश्नपत्र छात्रों की अपेक्षा के अनुरूप रहा, जिससे परीक्षार्थी संतुष्ट दिखे। हालांकि गृह विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुछ कठिनाई होने के कारण कई छात्र परेशान नजर आए। परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए केंद्र पर आने वाले सभी विद्यार्थियों की शारीरिक जांच भी की गई। प्राचार्य-सह-सचिव प्रो. ई. आलोक कुमार ने बताया कि सेटअप परीक्षा पूरी तर...