चतरा, नवम्बर 29 -- इटखोरी, प्रतिनिधि । भद्रकाली महाविद्यालय में इतिहास एवं दर्शनशास्त्र के संयुक्त तत्वावधान में बुद्ध के जीवन दर्शन विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं भद्रकाली महाविद्यालय शासी निकाय के पूर्व सदस्य चोरकारी निवासी सीताराम सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. डॉक्टर बालेश्वर पासवान ने किया। कार्यक्रम में प्रो. ललित कुमार, डॉक्टर संदीप कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, प्रो. राकेश कुमार, सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...