देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 22 केन्द्रो पर हुई। परीक्षा में 44.82 प्रतिशत अभ्यर्थियों ही उपस्थित रहे। परीक्षा में पूछे गए इतिहास, भूगोल व अन्य विषयों के अधिकांश प्रश्नों के उत्तर में समानता होने से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई। ऐसे में प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को काफी उलझाया। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक हुई। प्रवेश के लिए परीक्षा केन्द्रो पर सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी लाइन लगा दिए, जिसके बाद ए...