मधुबनी, जुलाई 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन जिले में 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिले के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई। प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी, वहीं परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, बॉयोमीट्रिक जांच और पहचान पत्र की सघन जांच की गई। सदर एसडीएम चंदन कुमार झा ने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं से भी अनुचित साधनों के प्रयोग या गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है। अभ्यर्थियों के लिए पीने का पानी, छाया और प्राथमिक चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है क...