मेरठ, अक्टूबर 11 -- मवाना। एएस इंटर कॉलेज मवाना की अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 11 की छात्रा इतिशा चौधरी ने कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है। गोरखपुर में 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित 69वीं विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-19 में 76 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में मुरादाबाद की तरन जहां को चित किया। इतिशा चौधरी के पिता आकाशदीप, माता अमृता के विद्यालय पहुंचने के उपरांत शिक्षिकाओं ने स्वागत एवं सम्मान किया। उसके उपरांत एसडीएम संतोष कुमार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी पुलिस मवाना पंकज लवानिया, कोतवाली प्रभारी पूनम जालौन, चौकी प्रभारी मनोज शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह के साथ अंग्रेजी माध्यम की चीफ प्रॉक्टर विभा जैन, शिक्षिका कीर्ति शर्मा आदि ने गोल्ड, चांदी का सिक्का, प्रती...