चक्रधरपुर, अप्रैल 15 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शहर के इतवारी बाजार में मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी करते एक नाबालिग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर इतवारी बाजार में सुबह में काफी संख्या में लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं। इसी दौरान एक नाबालिग भी इतवारी बाजार पहुंचा। भीड़ का फायदा उठाकर नाबालिग जैसे ही एक व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल की चोरी कर रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूछताछ किया तो उसने साहबगंज का रहने वाला बताया। इधर पुलिस मौके पर पहुंच कर नाबालिक को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...