चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार में मंगलवार की रात एक गल्ला दुकान के छप्पर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपये की सामग्री की चोरी कर ली। बुधवार की सुबह दुकानदार ने जब अपनी दुकान खोला तो देखा की सामान बिखरा पड़ा हुआ और छप्पर भी खुला है। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम दुकानदार रामप्रवेश सिंह दुकान बंद कर घर चले गए। रात्रि में अज्ञात चोरों ने छप्पर तोड़कर दुकान से सामग्री की चोरी कर ली। बताते चले कि रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार में आए दिन दुकानों में चोरी की घटनाएं होती रहती है। चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में हमेशा चोरी का डर बना रहता है। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से गश्ती बढ़ाने तथ...