नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत के एक दिन बाद मंदिर के 94 वर्षीय संस्थापक ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। संस्थापक ने इस दुखद घटना के लिए खुद को दोषी नहीं ठहराते हुए कहा कि भीड़ के दौरान भक्तों ने स्वयं ही इधर-उधर भागने लगे। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी, क्योंकि उन्हें लगा था कि अन्य दिनों की तरह ही सब कुछ शांतिपूर्ण रहेगा और शनिवार को इतनी विशाल भीड़ की कल्पना भी नहीं की थी। मंदिर के पुजारी मुकुंद पांडा ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि अगर इतने सारे लोग एकदम से उमड़ पड़े तो मैं क्या कर सकता हूं? सामान्य तौर मैं सभी को कतारबद्ध होकर दर्शन करने का निर्देश देता हूं, लेकिन कल संख...