प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय भवन में आग लगने की पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं।कार्यालयों में लगातार आग लगने की घटनाओं के बाद भी शिक्षा निदेशालय में जर्जर तारों के भरोसे बिजली सप्लाई जारी रही। कार्यालय में आग लगने के 24 घंटे बाद भी परिसर के तारों से चिंगारी निकल रही थी। कर्मचारियों का कहना था कि जर्जर तारों के शॉर्ट करने और चिंगारी निकलना आम बात हो गई है। शिक्षा निदेशालय के भूतल में रविवार सुबह तीन कमरों में आग लगी थी। आग में सामान्य प्रभाग प्रथम व द्वितीय में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों की पांच हजार से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं। वहीं केंद्रीय रसीद अनुभाग व लेखा अनुभाग में भी रखी फाइलें जल गईं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया गया है। हालांकि जांच के लिए पांच सदस...