नई दिल्ली, जुलाई 15 -- किस्मत तो देख टूटी है जा कर कहां कमंद, कुछ दूर अपने हाथ से जब बाम रह गया! लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार पर ये पंक्तियां बिल्कुल सटीक बैठती हैं। जीत के हम कितने करीब थे, मगर जीत न सके। किस्मत का खेल भी देखिए। मोहम्मद सिराज के बल्ले से गेंद लगी, जमीन पर टिकी फिर स्पिन होने के अंदाज में विकेट से जा टकराई। गिल्ली गिर गई और उसी के साथ भारत में और बाहर टीम इंडिया के करोड़ों फैंस के दिल टूट गए। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे क्रिकेट जगत के दिग्गज भी आहत हैं। कोई मरहम लगा रहा तो कोई लड़ने के जज्बे को सलाम कर रहा। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सोमवार को गिल आर्मी नया इतिहास रचते-रचते चूक गई। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मुकाबले में सोमवार को भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। एक ऐसी हार जो वर्षों तक...