नई दिल्ली, मई 13 -- फ्रिज का इस्तेमाल आजकल लगभग घर में होता है। खाने को लंबे तक फ्रेश रखना हो या ठंडी-ठंडी आइसक्रीम का मजा लेना हो, फ्रिज ने कई कामों को बड़ा आसान बना दिया है। अब रोजमर्रा में आप फ्रिज का इस्तेमाल तो करते ही हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर फ्रिज खुद ही साफ ना हो तो उसमें रखा खाना कितना सुरक्षित रहेगा? दरअसल गंदा फ्रिज बैक्टीरिया, फंगस और बदबू का घर बन सकता है, जिससे खाना भी जल्दी खराब हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज हमेशा ताजगी से भरा और साफ-सुथरा दिखे, तो उसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कि फ्रिज को महीने में कितनी बार साफ करना चाहिए और कैसे आप अपने फ्रिज बेहतर देखभाल कर सकते हैं।फ्रिज के इन हिस्सों को रोज करें साफ फ्रिज के कुछ ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें रोज साफ करना जरूरी होता ह...