नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- घर के मेन दरवाजे पर तोरण यानी बंदनवार लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सनातन धर्म में किसी भी मांगलिक काम या फिर तीज-त्योहार पर घर के मेन दरवाजे पर बंदनवार लगाया जाता है। आम के पत्ते, फूल या फिर आर्टिफिशियल बंदनवार से लोग मेन दरवाजे को सजाते हैं। मान्यता के हिसाब से आम के पत्ते से बने बंदनवार का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में आम के पत्तों को बेहद ही शुभ माना जाता है। इसकी लकड़ियों को भी मांगलिक कामों जैसे शादी और कथा इत्यादि के हवन में इस्तेमाल करते हैं। बात की जाए आम के पत्तों के बंदनवार की तो इसे कितने दिनों तक दरवाजे तक लगे रहना चाहिए? इस सवाल के जवाब को लेकर कई लोग कन्फ्यूज होते हैं।इतने दिन बाद हटाएं तोरण मान्यता के हिसाब से आम के पत्तों के बंदनवार को सूखते ही हटा देना चाहिए। इसे लेकर कोई तयशुदा डे...