नई दिल्ली, मई 4 -- Honor 400 Price leak: ऑनर अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Honor 400 की। लॉन्च से पहले, फोन की कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन 200 मेगापिक्सेल कैमरा, 5300mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और AI-पैक मैजिकओएस 9.0 के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी इस मिड-रेंड प्राइज रेंज में लॉन्च करेगी। कितनी होगी कीमत और क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...Honor 400 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर 400 मिड-रेंज मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है, जिसके रेंडर पहले ही शेयर किए जा चुके हैं। YTECHB के अनुसार, फोन ब्लैक और गोल्ड/ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा और एक स्लीक 184 ग्राम फ्रेम (156.5x74.6x7.3 एम...