नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- शाओमी अब अपनी Xiaomi 15T Series को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। कहा जा रहा है कि सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro शामिल होंगे और अब इनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। दरअसल, रोलैंड क्वांड्ट (विनफ्यूचर के माध्यम से) द्वारा लीक की गई तस्वीरों से शाओमी 15T और शाओमी 15T Pro के रेंडर और पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इन जानकारियों से पता चलता है कि दोनों डिवाइस सतही तौर पर तो काफी हद तक एक जैसे हैं, लेकिन कुछ मायनों में ये एक-दूसरे से अलग हैं। दोनों फोन के डिजाइन में अंतर सिर्फ ऊपरी तौर पर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडर्ड शाओमी 15T में प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जबकि प्रो मॉडल में प्रीमियम फील देने के लिए मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro ...