नई दिल्ली, अगस्त 3 -- नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप Vivo Y400 5G पर भी विचार कर सकते हैं। यह फोन भारतीय बाजार में कल यानी 4 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। पिछले कुछ दिनों से वीवो इंडिया की वेबसाइट पर इस फोन का लैंडिंग पेज उपलब्ध है, लेकिन ब्रांड ने वहां इस अपकमिंग फोन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। लेकिन अगर आप इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे के हवाले से एक नया लीक सामने आया है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर तस्वीरों तक, लगभग सब कुछ सामने आ गया है। तो चलिए लॉन्च से पहले जानते हैं अपकमिंग Vivo Y400 5G में क्या-क्या खास होने वाला है.Vivo Y400 5G के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) लीक के अनुसार, Vivo Y400 5G में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन...