नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- अगर आप परिवार के लिए एक किफायती 7-सीटर कार ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी जबरदस्त ऑफर से कम नहीं है। जी हां, क्योंकि देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV रेनो ट्राइबर (Renault Triber) पर दिसंबर 2025 में शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। रेनो ने साल के आखिरी महीने में ट्राइबर (Triber) पर 95,000 तक के ऑफर्स देने की घोषणा की है, जिससे इसे खरीदना और भी ज्यादा फायदेमंद हो गया है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगाप्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 95,000 की छूट कंपनी पुराने (Pre-Facelift) MY2025 रेनो ट्राइबर (Renault Triber) पर सबसे ज्यादा बेनिफिट दे रही है, जो कि 95,000 रुपये तक पहुंच जाता है। कुछ डीलरशिप के पास अभी भी प्...