नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- जालंधर में नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती हुए दो युवक फरार हो गए। दोनों युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गांव सिंहपुर में देर रात शराब के ठेके के पास दोनों की लाशें बरामद हुई हैं। मृतकों की पहचान होशियारपुर जिला के कोटली गांव निवासी 35 साल के गुरसेवक सिंह और कपूरथला जिला के गांव संघियां के 30 साल के नवदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।खूब शराब पीकर ठेके पर ही लेट गए, फिर उठे नहीं दोनों युवक होशियारपुर के गांव बुल्लोवाल के नशा छुड़ाओ केंद्र से 3 अक्तूबर को भाग गए थे। इसके बाद वे गांव सिंहपुर में शराब ठेके पर अपने जानकार सुखबीर सिंह के पास पहुंचे। उनके साथ एक और युवक जगजीत सिंह उर्फ शाका निवासी रिहाना जट्टां भी था। तीनों ने ठेके पर कुछ देर रुककर शराब प...