नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब मैदान के साथ-साथ सड़कों पर भी छा गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने गैराज में एक ब्रांड न्यू मर्सिडीज-AMG G63 (Mercedes-AMG G63) जोड़ी है, जिसकी कीमत 3.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह SUV न सिर्फ दिखने में दमदार है, बल्कि इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस इसे एक 'स्टेटमेंट कार' बना देते हैं। आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 34Km के माइलेज वाली मारुति कार पर आया Rs.52100 का डिस्काउंट, कीमत 4.69 लाख सोशल मीडिया पर शेयर की झलक अर्शदीप सिंह ने अपनी नई लग्जरी SUV की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं, जिनमें वे अपने माता-पिता के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस SUV का Obsidian Black कलर चुना है, जो इसे और भी रॉयल लुक देता है। इसके अलावा यह कार ओपालाइट व्...