नई दिल्ली, जून 15 -- सोनू निगम ने हाल में अरबपति सुनील वासवानी की बेटी सरीना वासवानी की शादी में शामिल हुए। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में संजय दत्त अपनी बेटी इकरा के साथ पहुंचे थे। सोनू निगम ने शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें सिंगर को संजू बाबा के साथ डांस करते, साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में नजर आ रहे सभी लोग ब्लैक और गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सोनू निगम की इन तस्वीरों में संजय दत्त की बेटी इकरा भी कैद हो गई। उन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि इकरा अब इतनी बड़ी हो गई हैं।बड़ी हो गई हैं इकरा तस्वीरों में इकरा को पिता संजय दत्त के साथ बैठे देखा जा सकता है। उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा चोली पहना हुआ है, गले में चोकर स्टाइल हार है, हल्का मेकअप और खुले बाल। इकरा को इ...