नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- बिहार के सहरसा में सोए अवस्था में उमेश मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मृतक के सिर व सीने में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर अग्रतर कारवाई में जुट गए। जबकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सोनवार्षा थाना क्षेत्र के बरैठ पंचायत अन्तर्गत मनखहा गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा घर के सामने गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना पर सोनवर्षा राज थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया और थाना पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल का...