नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- आमिर खान की इस साल सितारे जमीन पर रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन सपन वर्मा, आमिर खान का मजाक बनाते हैं। वीडियो की शुरुआत होती है सपन से जो आमिर के सितारे जमीन पर के बहुत सारे प्रमोशन का पहले मजाक बनाते हैं। इसके अलावा वह आमिर के 100 करोड़ की ओटीटी डील रिजेक्ट करने पर भी बोलते हैं। सपन बोलते हैं कि आमिर के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने 450 इंटरव्यूज में सितारे जमीन पर प्रमोट की है। सर आपने इतने प्रमोशन किए कि एक बार को मैं परेशान हो गया था। मेरे घर की घंटी बजती थी और मुझे लगा कि आप पर्सनल आकर बोलने वाले हो कि फिल्म देखो।सपन ने बनाया मजाक इसके आगे सपन बोलते हैं, 'आमिर सर ने हिस्ट्री बनाई है, एक आइकॉनिक मूवी ...