नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- आजकल का लाइफस्टाइल और बदलता खानपान, कई बड़ी बीमारियों की वजह बनता जा रहा है। आज डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल जैसी लाइफस्टल संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। साथ ही कैंसर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा है। इन सभी के पीछे की शुरुआत कई बार सिंपल मोटापे की वजह से होती है। कई बार लोगों को लगता है कि उनका वजन तो ठीक है, यानी वो मोटे नहीं हैं। लेकिन उनका वेस्ट साइज ज्यादा होता है। एक पॉडकास्ट में डॉ भाग्येश कुलकर्णी ने बताया है कि अगर आपका वेस्ट यानी कमर का साइज एक लिमिट से ज्यादा है, तो कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। आइए विस्तार में जानते हैं।इतना है वेस्ट साइज, तो बढ़ेगी परेशानी डॉ भाग्येश कुलकर्णी बताते हैं कि अगर आपका वेस्ट यानी कमर का साइज 34 इंच से ज्यादा है, तो आपको ध्यान देने की ज...