फिरोजपुर, अक्टूबर 2 -- फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर स्थित 'लाखो के बेहराम' गांव में 48 घंटे के भीतर चार युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मंगलवार को एक युवक की मौत हुई थी, जबकि बुधवार को तीन और युवकों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान संदीप सिंह, रमणदीप सिंह उर्फ राजन, रणदीप सिंह और उमेद सिंह उर्फ उमेदू के रूप में हुई है। मात्र 48 घंटों के अंदर हुई इन मौतों ने गांव वालों में गुस्से को हवा दे दी है, जो अब नशीले पदार्थों की आसान उपलब्धता के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के बुजुर्ग कुलवंत सिंह ने बताया, "शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि अलग-अलग परिवारों के चार युवा एक ही इलाके में इतने कम समय में चल बसे। मौतें आपस में जुड़ी नहीं थीं, लेकिन दो दिनों में यह त्रासदी गांव पर टूट पड़ी।" ग्रामीण...