नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दुबई एयर शो में क्रैश हुए भारतीय लड़ाकू विमान तेजस पर अब दुनियाभर की निगाहें हैं। इस दुर्घटना में पायलट की भी जान चली गई है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हो रही है कि कैसे करतब दिखाता हुआ यह विमान अचानक से जमीन पर आकर एक आग के गोले में तब्दील हो गया। इसके बाद आसमान में एक काले धुंए का गुबार उठा दिखाई दिया। इस घटना के बाद पूरे देश का यही सवाल है कि आखिर यह घटना हुई कैसे? इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वायुसेना अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर (रिटा.) प्रफुल्ल बक्शी ने कहा कि लड़ाकू विमान उतने भी सुरक्षित और आसान नहीं है, जितना किताबों में दिखाया जाता है। उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल इस घटना के बारे में उतना ही जानता हूं, जितना खबरों में दिखाया गया है। हमें पायलट की मौत की भी दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली है।...