भोपाल, अक्टूबर 12 -- बीते दिनों भोपाल में एक इंजीनियरिंग छात्र को पुलिसवालों ने जमकर पीटा था। इसके बाद छात्र की मौत हो गई थी। छात्र की मौत के बाद पोस्टमार्टम हुआ तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में बताया कि पुलिसवालों की पिटाई के कारण छात्र का आंदरूनी अंग अग्नाशय फट गया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों पुलिसवालों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, दोनों अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या बताया गया भोपाल के बीटेक छात्र की पुलिस की बर्बरता से मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पुलिसवालों की करतूतों का खुलासा हुआ। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में बताया कि पुलिसवालों की पिटाई के कारण उदित के अंदरूनी अंगों को क...