नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- पीयूष मिश्रा रणबीर कपूर के साथ काम कर चुके हैं और उनसे काफी प्रभावित भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रणबीर और इरफान खान पर बात की। बताया कि कैसे दोनों एकदम अलग हैं। वहीं यह भी कहा कि रणबीर कपूर इतनी बड़ी फिल्मी फैमिली से हैं फिर भी वह इस चीज का बोझ अपने कंधों पर लेकर नहीं चलते। पीयूष ने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एकदम संजीदगी से शॉट देते हैं फिर सीन से एकदम बाहर आ जाते हैं।कपूर खानदान का जरा भी प्रभाव नहीं पीयूष मिश्रा लल्लनटॉप में थे। यहाँ वह रणबीर कपूर के बारे में बोले, 'अरे पूछिए भी मत- वो बंदा तो कुछ और ही है।' पीयूष हंसते हुए बोले, 'इतना नंगा, बेशर्म आदमी मैंने आज तक नहीं देखा।' पीयूष रणबीर के साथ तमाशा में काम कर चुके हैं। उन्हें इस बात ने काफी चौंकाया कि रणबीर कपूर खानदान की विरासत से जरा भी प्र...