नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Google 20 अगस्त को होने वाले Made by Google event में पिक्सेल फोन की नई सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस लॉन्च इवेंट में गूगल पिक्सेल 10, पिक्सेल 10 प्रो, पिक्सेल 10 प्रो XL और पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अब, आधिकारिक लॉन्च से ठीक पहले, गूगल पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड के पूरे स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में गूगल टेंसर G5 प्रोसेसर के साथ टेंसर M2 सिक्योरिटी चिप होने की बात कही गई है। डिवाइस में OLED डिस्प्ले, 1TB तक स्टोरेज और भी बहुत कुछ होने की खबर है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग फोल्डेबल फोन में क्या-क्या खास मिलने वाला है...सामने आए Google Pixel 10 Pro Fold के सारे स्पेसिफिकेशन्स WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्से...