नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ स्थित लॉर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ 11वीं कक्षा के एक 15 वर्षीय छात्र को स्कूल के प्रिंसिपल और पांच शिक्षकों ने मिलकर इस कदर पीटा कि मासूम को रात भर खून की उल्टियां हुईं। घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्र के पिता दीपचंद ने राजगढ़ थाने में दी अपनी रिपोर्ट में स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता का कहना है कि बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे उनके बेटे के साथ स्कूल परिसर में बर्बरता की गई। उन्होंने बताया, "मेरे बेटे को प्रिंसिपल आरपी शर्मा ने पीटना शुरू किया और 10-15 थप्पड़ जड़े। इसके बाद वाइस प्रिंसिपल नरेंद्र ने घुटनों और कोहनि...