नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- इजरायली प्रधानमंत्री मेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचे हैं। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों के बीच कई घंटे वार्ता हुई जिसका मुख्य उद्देश्य गाजा में युद्धविराम योजना को आगे बढ़ाना था। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप नेतन्याहू की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक वॉरटाइम प्रधानमंत्री हैं औऱ उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर नेतन्याहू इजरायल के प्रधानमंत्री ना होते तो शायद आज इजरायल दुनिया के नक्शे पर ही ना होता।ईरान पर होगा और तगड़ा हमला ईरान को लेकर भी डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अगर उसका बर्ताव सुधरता नहीं है तो परिणाम बहुत बुरे होने वाले हैं। ईरान के मिसाइल और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ट्रंप ने कहा कि इस बारे में अभी सारी पु...