नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- OnePlus Ace 6T Design Leak: वनप्लस इस महीने चीन में वनप्लस ऐस 6T लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे ग्लोबली OnePlus 15R के नाम से लॉन्च किया जाएगा। भारत में भी अमेजन पर OnePlus 15R की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। अब, इसके ऑफिशियल लॉन्च से ठीक पहले, स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिससे हमें इसकी पहली झलक देखने को मिलती है। वनप्लस के अपकमिंग फोन में वैसी ही डिजाइन लैंग्वेज होने की उम्मीद है जैसी हमने हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 15 में देखी है। दिलचस्प बात यह है कि यह भी बताया गया है कि यह फोन आने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।वनप्लस ऐस 6T का डिजाइन लीक, खास फीचर्स का भी खुलासा वनप्लस ऐस 6T के डिजाइन रेंडर्स को पॉपुलर टिप्स्टर इवान ब्लास ने एक्स पर ...