नई दिल्ली, जुलाई 29 -- मॉनसून सत्र के दौरान संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हो रही चर्चा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। मंगलवार को संसद में अपनी बात रखते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठा दल देश की एकता पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय दूसरी पार्टियों के ऊपर दोष मढ़ने में लगा हुआ है। संसद में भाजपा द्वारा लगातार कांग्रेस को घेरने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम का उपयोग किए जाने को लेकर भी कनिमोझी ने हमला बोला। उन्होंने कहा, "नेहरू जी को शायद कांग्रेस भी इतना याद नहीं करती है, जितना आप (भाजपा वाले) कर लेते हैं। लेकिन इसके लिए भी मैं आपको धन्यवाद देती हूं। क्योंकि आपके द्वारा बार-बार अतीत की बात करने की वजह से तमिलनाडु में लोग पे...