रांची, फरवरी 14 -- प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि 14 से 16 फरवरी तक विमानों के किराए में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रांची से प्रयागराज के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए यात्रियों को 34,277 रुपये अदा करने होंगे। यह विमान पहले रांची से दिल्ली ले जाएगा और उसके बाद दूसरे विमान से प्रयागराज के लिए यात्रियों को भेजेगा। विमानों के अलग-अलग समयावधि में कनेक्टिंग फ्लाई का किराया ही 23,405 रुपये से शुरू हो रहा है। इसके अलावा रांची से दिल्ली तक का विमान किराया इंडिगो में 9,263 रुपये और एयर इंडिया में 10,102 रुपये से अधिक अदा करना होगा। जबकि सामान्य दिनों में रांची से दिल्ली का किराया 3500 से 6000 रुपये तक यात्रियों को अदा करना पड़ता है। इस बढ़ते हुए किराए को देखकर कई यात्री सफर को लेकर असमंजस में हैं।दि...