नई दिल्ली, जून 30 -- किआ इंडिया हाल में ही लॉन्च हुई अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस क्लैविस के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को जल्द लॉन्च करने वाली है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस ईवी (Kia Carens Clavis EV) को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ईवी सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 450 किमी के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, ईवी 15 जुलाई, 2025 को लॉन्च की जाएगी। आइए जानते हैं ईवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाई शॉट्स के अनुसार, ईवी में सामने के सेंटर में लगे एक ADAS रडार मॉड्यूल का भी पता चलता है। यह कॉन्फिगरेशन ICE Clavis वैरिएंट से थोड़ा अलग है। इसके अलावा, क्लैविस ईवी में आइस क्यूब एमएफआर एलईडी हेडलैंप और स्टार मैप ...