बेगुसराय, अगस्त 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। इण्टरमीडिएट में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन के लिए तिथि विस्तारित की गई है। विद्यार्थी 18 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं उस संस्थान में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्देश जारी किया गया है। बताया गया है कि सत्र 2025-27 में इंटर कक्षा में ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) प्रणाली से स्पॉट नामांकन के लिये 04 अगस्त से 10 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई थी। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए इंटर की कक्षा में स्पॉट नामांकन की तिथि 18 अगस्त तक विस्तारित की गई है। संबंधित शिक्षा संस्थानों के प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध ...