रांची, नवम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी रांची में बेखौफ अपराधी लगातार लूट और छिनतई की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला सुखदेवनगर इलाके का है। रातू रोड अल्कापुरी में इडली लेकर आ रहे एक नाबालिग लड़के के गले से अपराधियों ने सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने मंगलवार की शाम अंजाम दिया है। इस संबंध में अल्कापुरी निवासी भोला कुमार ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...