पीलीभीत, सितम्बर 18 -- लालपुर। कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटौरिया में धार्मिक उत्साह और आस्था का माहौल रहा। मंगलवार को गांव में कलश यात्रा संपन्न होने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभ आरम्भ हुआ। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए गांव की गलियों में शोभायात्रा निकाली। भजन-कीर्तन और जयघोष के साथ यात्रा का माहौल भक्तिमय रहा। शोभायात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए। कलश यात्रा के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व और उसमें निहित शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने धर्म, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का वर्णन किया। गांव के लोग कथा आयो...