मऊ, जनवरी 27 -- नदवासराय। तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम सभा इटौरा चौबेपुर में मां ऊषा जायसवाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों 15 जनवरी से चल रहा है। जो लगभग एक महीने तक लगातार 9 फरवरी तक चलेगा। इस खेल महोत्सव में जनपद मऊ के दर्जनों गांवों से कबड्डी, क्रिकेट, वालीबाल आदि खेल प्रतियागिता में टीमें भाग ले रही हैं। इस बाबत खेल आयोजक समाजसेवी अजय जायसवाल ने बताया कि खेल महोत्सव 9 फरवरी तक चलेगा। इस बीच जो टीमें जीतकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगी। उन टीमों को सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...