लखीसराय, जून 8 -- चानन, निज संवाददाता। पंचायत मुख्यालय इटौन में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। खासकर वार्ड नंबर 06-07 में गली संकीर्ण रहने से यह नौबत हुई। बरसात के दिनों में यहां हमेशा घुटने भर पानी जमा रहता है। पिछले दिनों हुई बारिश में भी गली में घुटने भर पानी जमा हो गया। ग्रामीण भोला राय, बसंत यादव, राजो यादव, संजय मंडल, दानी यादव आदि ने कहा कि र्वा नंबर 06 व 07 के तहत पड़ने वाली गली में हल्की बारिश में भी घुटने भर पानी जमा हो जाता है। बरसात के सीजन में तो स्थिति और बदतर हो जाती है। इन लोगों ने कहा कि गली में हमेशा पानी जमा रहता है। संकीर्ण गली रहने ओर पानी जमा रहने से स्कूली बच्चों को पानी में घूसकर जाना पड़ता है। नाली के साथ ही वार्ड में पेयजल की किल्लत में गंभीर है। गांव में मिनी जलापूर्ति केन्द...