लखनऊ, अप्रैल 24 -- इटौंजा सीएचसी पर गुरुवार को एसीएमओ डॉ. मंसूर हसन सिद्दीकी ने निरीक्षण कर ओपीडी, ग्राम स्वच्छता समिति के खुलने वाले खातों के प्रगति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। एएनएम ने एसीएमओ को बताया कि 68 ग्राम पंचायत में स्वच्छता समिति के खाते नहीं खुल पा रहे हैं। एसीएमओ डॉ. मंसूर हसन सिद्दीकी ने एएनएम व सीएचओ से कहा कि बच्चों की खून की कमी न होने पाए, इसके लिए आयरन सिरप का वितरण जरूर करें। एसीएमओ ने एएनएम, सीएचओ से तमाम सवाल कर बच्चों, गर्भवतियों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी ली। एएनएम व सीएचओ ने बताया कि ग्राम स्वच्छता समिति के खाते 68 ग्राम पंचायत में नहीं खुल पा रहे हैं। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी केवाईसी नहीं कर रहे हैं, जिससे यह कार्य पीछे चल रहा है। ग्राम पंचायत में स्वच्छता कार्य करने के लिए...